आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश रणजी टीम की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है। टीम में इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले 30 से अधिक खिलाड़ियों में से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम की कमान आर्यन जुयाल को सौंपी गई है, जबकि टीम में नीतीश राणा और अक्षदीप नाथ समेत कई अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
वहीं यूपी लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले लखनऊ के कृतज्ञ कुमार सिंह और विप्रराज निगम को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। टीम में अंकित राजपूत और यश दयाल को शामिल किया गया है। इकाना स्टेडियम में पश्चिम बंगाल और यूपी के बीच पहला मैच 11 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अंपायरिंग निखिल ए पटवर्धन और तपन शर्मा करेंगे। दूसरा मैच उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- मुंबई की टीम ने इकाना स्टेडियम में रचा इतिहास, 27 साल बाद अपने नाम की ईरानी ट्रॉफी
18 अक्टूबर को मैच डॉक्टर अखिलेश दास स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अंपायर साई दर्शन कुमार एमजी, खालिदहुसैन ए सैय्यद होंगे। मैच के रेफरी राजीव सेठ हैं। लखनऊ में यूपी का तीसरा रणजी मैच यूपी और कर्नाटक के बीच में 13 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच इकाना स्टेडियम में होगा।
रणजी टीम-
1. आर्यन जुयाल – (कप्तान)
2. स्वास्तिक चिकारा
3. प्रियम गर्ग
4. अक्षदीप नाथ
5. नितीश राणा
6.सौरभ कुमार
7. अंकित राजपूत
8. आकिब खान
9. विप्रराज निगम
10. यश दयाल
11. शिवम शर्मा
12. सिद्धार्थ यादव
13. माधव कौशिक
14. विजय कुमार
15. आदित्य शर्मा – (डब्ल्यू.के.)
16. कृतज्ञ के सिंह
रिजर्व खिलाड़ी –
1. अटल बी राय
2. प्रिंस यादव
3. अभिषेक गोस्वामी
4. विनीत पंवार
5. वैभव चौधरी
6. कार्तिकेय जयसवाल।