यूपी से दिल्ली बुलाए गए IAS अफसर कौशल राज, जल बोर्ड के CEO नियुक्त

कौशल राज

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद आइएएस अफसों में शुमार कौशल राज शर्मा को अब दिल्ली सरकार में अहम जिम्मेदारी दी गई है। 2006 बैच के आइएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा दिल्ली जल बोर्ड में सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे। कौशल राज शर्मा को प्रतिनियुक्ति के लिए उनका कैडर भी बदला गया। उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर से अब एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, यूनियन टेरेटरी) कैडर में ट्रांसफर किया गया है। 15 दिन पहले वह योगी के सचिव बनकर लखनऊ आए थे।

कौशल राज शर्मा से पहले आइएएस अधिकारी शिल्पा शिंदे दिल्ली जल बोर्ड में सीईओ नियुक्त थी। अब शिल्पा शिंदे विकास विभाग में कमिश्नर व सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगी। दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी आदेश में आइएएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह पर्यावरण व वन विभाग में प्रधान सचिव पद का कार्यभार देखेंगे। यह आदेश दिल्ली सरकार के सेवा विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी भैरब दत्त ने जारी किया है।

आइएएस कौशल राज शर्मा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की कमान 2019 से 22 अप्रैल 2025 तक रही। इन छह सालों में उन्होंने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को सजाने संवारने में अहम योगदान दिया। केंद्र और राज्य सरकार की परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम बखूबी किया। इसमें पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी शामिल था। कॉरिडोर के लिए तीन सौ से ज्यादा परिवारों को अपना घर छोड़ने के लिए तैयार करना आसान काम नहीं था। इसके बाद भी बिना किसी विवाद के यह काम पूरा हुआ।

यह भी पढ़ें- मंडलायुक्‍त वाराणसी समेत 33 IAS अफसरों का तबादला, बरेली-गाजीपुर सहित 11 जिलों के बदले DM, गौरव कुमार को नगर आयुक्‍त लखनऊ की जिम्‍मेदारी

कौशल राज शर्मा हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने टेक्सटाइल इंजीनियरिंग से एमटेक और एमए पब्लिक पॉलिसी की पढ़ाई की है। 2006 में सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद वह आइएएस बने। स्वभाव से शांत कौशल राज शर्मा काम को लेकर काफी तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। वाराणसी से पहले वह लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर जैसे बड़े जिलों में जिलाधिकारी रह चुके हैं। कौशल राज शर्मा को साल 2020 में फेम इंडिया मैग्जीन ने देश के 50 सर्वश्रेष्ठ आईएएस अफसरों की सूची में जगह दी थी।

यह भी पढ़ें- 31 IAS अफसरों का तबादला, लखनऊ समेत 14 जिलों के बदले DM