आरयू वेब टीम।
लम्बे समय से टीईटी के परिणाम का इंतजार कर रहे अभयर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। आज उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2017) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें- अब नियुक्ति के लिए B.ED TET अभ्यार्थियों ने छेड़ा अनवरत आंदोलन
परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी परिणाम जानने के लिए upbasiceduboard.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। साथ ही रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारी के बोर्ड ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। अभयर्थी 0532-2466761, 0532-2466769 इन नम्बर पर यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहबाद से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अभयर्थी समस्या होने पर बोर्ड द्वारा जारी की गई इस uptethelpline@gmail.com ईमेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अब हक के लिए शिक्षामित्र करेंगे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह, पूरे UP से जुटेंगे लोग
मालूम हो कि बगैर टीईटी के 1.37 लाख शिक्षामित्रों के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त कर दी गई। समायोजन निरस्त होने के बाद पहली बार हुई परीक्षा में करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्र भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। वहीं सवालों में गलत विकल्प को लेकर मामला काफी समय से कोर्ट में होने से अभयर्थियों को अपने परिणाम जानने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें- यूपी टीईटी की संशोधित आंसर-की जारी यहां देखें, इन सवालों का नहीं था जवाब