आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की नौ विधानसाभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सीएम आवास पर अहम बैठक आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान सीएम योगी ने मंत्रियों और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित की साथ ही उन्हें जीत का मंत्र भी दिया।
बैठक में हर एक सीट के प्रभारी मंत्रियों के साथ पदाधिकारी भी शामिल हुए, जिसमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहे। बैठक में सीएम योगी ने पदाधिकारियों के बीच को-ऑर्डिनेशन को मजबूत बनाने की बात कही। साथ ये भी कहा कि कोई भी नेता अपने क्षेत्र में निर्धारित जिम्मेदारियों को मेहनत से निभाने में कोई कसर न छोड़े, जिससे सभी नौ सीटों पर जीत सुनिश्चित की जा सके।
योगी ने आज बैठक में बूथ प्रबंधन पर भी जोर दिया। सीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि वह बूथ लेवल पर सटीक निगरानी बनाएं रखें। इसके लिए सभी नेता अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें और ग्राउंड लेवल पर चौपाल लगाकर आपसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल को बेहतर करें, जिससे बेहतरीन चुनाव नतीजे हासिल किए जा सकें।
जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का निर्देश देते हुए योगी ने कहा कि प्रभारी मंत्री और पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। लोगों से सीधी बातचीत करें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाया।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, जेल-थाने में भव्यता व भक्तिभाव से मनें जन्माष्टमी
मालूम हो कि जिन दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से पांच सपा और पांच एनडीए गठबंधन के पास थीं। भाजपा के पास तीन, आरएलडी के पास एक और निषाद पार्टी के पास एक सीट थी। कटेहरी, करहल, सीसामऊ, कुंदरकी सीटों पर सपा ने 2022 में जीत हासिल की थी। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी सपा के खाते में थी, जिसके लिए अभी तारीख नहीं आई है। इसके अलावा फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, खैर और मीरापुर में उपचुनाव होने हैं।