आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर बीजेपी ने शनिवार को प्रत्याशी घोषित कर दिए। भारतीय जनता पार्टी ने इन सीटों पर धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं कर्नाटक से भाजपा ने बाबूराव चिंचानसूरु को उम्मीदवार बनाया है।
सपा नेता अहमद हसन के निधन और भाजपा के ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद एमएलसी की दोनों सीटों रिक्त हुई हैं। अब इन सीटों के लिए 11 अगस्त को चुनाव होगा। सपा के अहमद हसन, जिनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था, लेकिन 20 फरवरी 2022 को निधन हो जाने के चलते एक सीट रिक्त हुई है।
वहीं भाजपा नेता ठाकुर जयवीर सिंह जिनका कार्यकाल पांच मई 2024 तक था, लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने 24 मार्च 2022 को त्याग पत्र दे दिया था, जिसके बाद एक और सीट खाली हो गई थी।
यह भी पढ़ें- बिजली के बहाने CM योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा पहले की सरकारों में केवल चार जिले हुआ करते थे VIP
मालूम हो कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली हुईं दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने मंथन किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में हुए मंथन के दौरान कई नामों पर चर्चा हुई थी। बैठक में सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।
11 अगस्त को होगा इन सीटों पर चुनाव
नामांकन करने की अंतिम तारीख एक अगस्त है। दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। चार अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। वहीं 11 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और उसके बाद काउंटिंग होगी।