यूपी विधानपरिषद से नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को मार्शलों ने टांगकर किया बाहर

लाल बिहारी यादव
लाल बिहारी यादव को लादकर बाहर ले जाते मार्शल।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सदन में सत्ता और विपक्ष के बीच नोक-झोंक आम सी बात है, लेकिन बुधवार को यूपी में बजट सत्र के दूसरे दिन विधानपरिषद में ऐसा पहली बार हुआ है जब कार्यवाही के दौरान किसी मुद्दे का विरोध करना नेता प्रतिपक्ष को ही भारी पड़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि  नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को सभापति के आदेश के बाद मार्शल टांगकर बाहर ले गए। साथ ही उन्हें पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से अलग कर दिया गया।

सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने बुधवार को सत्र के दूसरे दिन महाकुंभ भगदड़ में मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर उठाए गए सपा विधायकों के मुद्दे पर बहस कराई। इस बीच योगी सरकार पर आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाकर वेल में आकर विपक्षी विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव सदन में चर्चा का समय बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे थे। जब सभापति ने नेता प्रतिपक्ष की मांग नहीं मानी और वापस अपने स्थान पर बैठने के लिए कहा तो नेता प्रतिपक्ष भी वेल में आकर विधायकों के साथ बैठने लगे।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन ने सदन में गिनाईं शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार की उपलब्धियां

सभापति ने इसे नियमावली का उल्लंघन माना और तत्काल मार्शलों को आदेश दिया कि उन्हें उठाकर बाहर कर दिया जाए। जिसके बाद मार्शलों ने जबरन नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के चारों हाथ पैर पकड़कर टांगकर विधानपरिषद से बाहर कर दिया। इसके बाद वेल में बैठे सभी विधायक भी बाहर आ गए।

यह भी पढ़ें- बजट सत्र से पहले जोरदार प्रदर्शन, शिवपाल ने भाजपा सरकार को असंवेदनशील बता रखी इस्तीफे की मांग