शासन का फरमान, UP विधानसभा सचिवालय में जींस-टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी इंट्री

नवनिर्वाचित एमएलसी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में अगस्त से मानसून सत्र शुरू होने की संभावना है। इससे पहले शासन की तरफ से एक फरमान जारी हुआ है। जिसमें सचिवालय का कोई भी अफसर या कर्मचारी जींस व टी-शर्ट पहन कर आफिस नहीं आ सकेंगे। यूपी विधानसभा सचिवालय जिंस टी-शर्ट जैसे आधुनिक पहनावे से दूरी बना रहा है।

फरमान न मानने पर उन्हें तत्काल गेट पर ही रोक दिया जाएगा। मतलब साफ है कि, यूपी विधानसभा सचिवालय में जींस व टी-शर्ट पहन कर जाने पर रोक लगा दी गई है। विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की फादारी भी परखेगी AIMIM, करा रही कॉन्ट्रैक्ट

आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप कार्यालय अवधि में औपचारिक पोशाक ही पहनें। इस निर्देश का सभी अधिकारी और कर्मचारी सख्ती से पालन करें। हांलाकि ये आदेश 15 जुलाई को जारी किया गया है,जो शनिवार को तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि अगस्त से विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने की उम्मीद है, ऐसे में पिछले दिनों सभी विधायकों के लिए टीकाकरण अनिवार्यता के लिए निर्देश दिया गया था।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में बिना वैक्सीन लिए विधायकों को नहीं मिलेगी एंट्री