यूपी उपचुनाव में कहीं पथराव, कहीं लाठीचार्ज, मतदाताओं ने पुलिस पर लगाया वोटिंग से रोकने का आरोप

यूपी उपचुनाव
भारी संख्‍या में तैनात सुरक्षाबल।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुजफ्फरनगर की मीरापुर और ककरौली सीट पर वोट के बीच जमकर हंगामा हुआ। मीरापुर में मतदाताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया हैं, जबकि सिकरी के बूथ नंबर 38,39 और 40 पर मतदाता परेशान रहें। मतदाताओं ने बूथ नंबर 41, 42 और 43 पर वोट डालने से रोकने का पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है।

वहीं मुजफ्फरनगर के ककरौली में पंचायत चुनाव के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि जब वे मतदान केंद्र पहुंचे, तो उन्हें यह बताया गया कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें मतदान करने से रोका और केंद्र से वापस भेज दिया। इसके विरोध में ग्रामीण मुख्य सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग का अफसरों को निर्देश, वोटर आइडी व मतदाता की पहचान करना पुलिस का काम नहीं

ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि शांतिपूर्ण विरोध करने वालों के साथ भी अभद्रता की गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम करने की कोशिश की, जिससे यातायात बाधित हो गया। जिसपर पुलिस ने बलप्रयोग किया। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।

फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस घटना ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन सीटों पर हो रहा उपचुनाव

कटेहरी (आंबेडकरनगर)

करहल (मैनपुरी)

मीरापुर (मुजफ्फरनगर)

गाजियाबाद

मझवां (मिर्जापुर)

सीसामऊ (कानपुर)

खैर (अलीगढ़)

फूलपुर (प्रयागराज)

कुंदरकी (मुरादाबाद)

यह भी पढ़ें- तरारी उपचुनाव में हिंसक झड़प, वोट देने को लेकर हुआ विवाद