आरयू ब्यूरो,लखनऊ/महोबा। यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस बीच बुंदलेखंड रीजन के महोबा जिले में एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया। जिसमें ओवैसी ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी और गठबंधन की सरकार बनती है, तो बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विरोधी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला।
असदुद्दीन ओवैसी ने महोबा के चरखारी विधानसभा पर जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर संतोष सिंह लोधी के लिए लोगों से समर्थन मांगा, तो सपा-भाजपा पर भी जमकर निशाना साझा। ओवैसी ने कहा कि यूपी में पूर्व की अखिलेश सरकार और भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बुंदेलखंड के साथ नाइंसाफी की है।
ओवैसी ने कहा कि बुंदेलखंड आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। देश और उत्तर प्रदेश में जब तक आप अपना नेता नहीं बनाएंगे तब तक आपको मान सम्मान नहीं मिलने वाला है। इसके साथ कहा कि हम तेलंगाना की तर्ज पर आने वाले समय में अलग बुंदेलखंड राज्य बनाएंगे।
इसके साथ ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड के लिए कभी कुछ नहीं किया बल्कि वोट लेकर बस धोखा दिया है। इस दौरान एआइएमआइएम प्रमुख ने खुद को मिल रही धमकियों का भी उल्लेख किया और कहा कि मुझे रोजाना धमकियां मिलती हैं, मैं सबकी लैला हूं।