UPPSC एलटी ग्रेड 2025: अब प्रयागराज में नहीं होगी 17-18 जनवरी की परीक्षा

यूपीपीएससी की परीक्षा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) लेफ्टिनेंट ग्रेड यूपीपीएससी एलटी  ग्रेड 2025 परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौनी अमावस्या स्नान पर्व के मद्देनजर 17 और 18 जनवरी को प्रयागराज में प्रस्तावित एलटी ग्रेड प्रवक्ता परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। यूपी लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार यथावत आयोजित की जाएगी, ऐसे में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। वहीं प्रयागराज में परीक्षा स्थगित होने के फैसले के बाद संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच की तरफ से चल रहा अनशन बुधवार दोपहर समाप्त हो गया। मंच के संयोजक पंकज पाण्डेय ने आज सुबह ही एक दिवसीय गांधीवादी अनशन शुरू किया था। आयोग के निर्णय बदले जाने के कुछ घंटों बाद छात्रों ने अनशन समाप्त करने की घोषणा की।

दरअसल, माघ मेले और मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालुओं और यात्रियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए अभ्यर्थी परीक्षा आयोजन का विरोध कर रहे थे। छात्रों का कहना था कि इस दौरान यातायात व्यवस्था और ठहरने की सुविधा बुरी तरह प्रभावित होती है, जिससे परीक्षार्थियों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी, दो चरणों में होगा एग्जाम

इसी को लेकर संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच ने आयोग को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा टालने की मांग की थी। मांगें नहीं पूरी किए जाने पर 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए अनशन की चेतावनी दी गई थी। बुधवार सुबह अनशन शुरू होने के बाद आयोग ने नोटिस जारी कर प्रयागराज में परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें- UP बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं के एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट, यहां क्लिक कर देखें