आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अगर आपने भी यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2024 दी थी, तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सीडीएस टू फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर यहां से सीधे जाकर भी अपना परिणाम देख सकते हैं।
ये रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने सीडीएस टू एग्जाम 2024 पास करने के बाद सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड के इंटरव्यू में भी सफलता हासिल की है। इन चयनित उम्मीदवारों को अब ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले कोर्स में शामिल होने का मौका मिलेगा। ये कोर्स दो प्रकार के हैं- 122वां शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुषों के लिए), 36वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (महिलाओं के लिए, नॉन-टेक्निकल)
इस मेरिट लिस्ट में केवल लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू को ध्यान में रखा गया है। मेडिकल एग्जामिनेशन के नतीजे फिलहाल इसमें नहीं जोड़े गए हैं। साथ ही, सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्थायी मानी गई है सेना मुख्यालय द्वारा उनके जन्मतिथि और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि की जाएगी।
इन स्टेप्स को करें फाॅलो-
उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “यूपीएससी सीडीएस टू फाइनल रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें।
एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर दिए गए हैं।
इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।
अब उम्मीदवार इसे आगे के लिए सेव कर लें।