आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। रविवार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया। प्रदेश सरकार ने नौ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। ये सभी उपजिलाधिकारी स्तर के अफसर हैं।
इस तबादला लिस्ट में एक खास बात यह भी रही कि अधिकारियों के तबादले गुपचुप तरीके से किए गए। यहां तक कि इनकी जानकारी भी विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें- जनता के लिए राहत व मफिया-भ्रष्टचारियों के लिए सर दर्द बनीं LDA की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास का गाजियाबाद ट्रांसफर
रविवार को सामने आयी जानकारी के अनुसार यूपी शासन ने सुरेंद्र बहादुर सिंह को एसडीएम मिर्जापुर से एसडीएम वाराणसी, उदय भान सिंह ओएसडी यूपीएसएचए से एसडीएम वाराणसी, अशोक कुमार एसडीएम मुजफ्फरनगर से एसडीएम रामपुर भेजा गया है।
वहीं रोशनी यादव एसडीएम मिर्जापुर से ओएसडी यूपीएसएचए, डॉ. राजेश कुमार एसडीएम रामपुर से एसडीएम बदायूं, राज बहादुर सहायक नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़ से एसडीएम मुरादाबाद के पद पर भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में बैंक PO की नौकरी छोड़कर PCS अफसर बनने की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर दी जान
इसके अलावा संतोष उपाध्याय ओएसडी नोएडा अथॉरिटी से एसडीएम ललितपुर, अविनाश त्रिपाठी एसडीएम ललितपुर से ओएसडी नोएडा अथॉरिटी और ठाकुर प्रसाद को एसडीएम हाथरस से सहायक नगर आयुक्त अलीगढ़ के पद की अब जिम्मेदारी दी गयी है।