जनता के लिए राहत व मफिया-भ्रष्‍टचारियों के लिए सर दर्द बनीं LDA की संयुक्‍त सचिव ऋतु सुहास का गाजियाबाद ट्रांसफर

ऋतु सुहास
ऋतु सुहास।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की संयुक्‍त सचिव व अपनी कार्यशैली की वजह से लेडी सिंघम के नाम से चर्चित पीसीएस अफसर ऋतु सुहास का एडीएम प्रशासन गाजियाबाद के पद पर तबादला कर दिया गया है। प्‍लॉटों के घोटाले, कमशीनखोरी व अवैध निर्माण कराने के लिए बदनाम एलडीए में दो साल से अधिक समय तक तैनात रहने के बावजूद ऋतु सुहास की छवि बेदाग ही रही।

जनता की समस्‍याओं को तेजी से निपटाकर उन्‍हें राहत पहुंचाने के साथ ही माफिया व भ्रष्‍टाचारियों के लिए भी ऋतु सुहास काफी समय से सर दर्द बनीं थीं। ईमानादार पीसीएस अफसर के तबादले के बाद सोमवार को एलडीए में भी लोग इस बात की चर्चा करते रहें कि संयुक्‍त सचिव के पद पर तैनात रहीं ऋतु सुहास से गलत फाइलों पर साइन कराना उनके वरिष्‍ठ अफसर के लिए भी आसान नहीं था, यही वजह है कि कई बार उनके कार्यक्षेत्र में भी चौंकाने वाले ढ़ग से फेरबदल कर दिया जाता था।

यह भी पढ़ें- एलडीए की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी कि दो बिल्डिंगों को डेढ़ घंटें में कर दिया जमींदोज

अपने कार्यकाल में ऋतु सुहास ने माफिया मुख्‍तार अंसारी की बिल्डिंगों, साइन सिटी की करोड़ों की प्‍लॉटिंग समेत ड्रैगन मॉल जैसे कई अवैध भवनों को न सिफ जमीदोंज कराया, बल्कि भू-‍माफिया व अवैध निर्माण व प्‍लॉटिंग करने वाले लखनऊ के अन्‍य दर्जनों रसूखदारों पर भी शिकंजा कस उनकी प्‍लॉटिंग व अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की। इनमें एक खास बात एक यह भी रहीं कि इन कार्रवाईयों के बाद एलडीए की कोर्ट में भी फजीहत नहीं हो सकी।

दशकों से कैद एलडीए की करोड़ों की जमीन से हटवाया कब्‍जा

इसके अलावा ऐशबाग और हनुमान मंदिर के पास स्थित जमीनों के अलावा लखनऊ में कई अन्‍य जगहों पर दशकों से एलडीए की जमीनों पर कब्‍जा जमाए माफिया व असामाजिक तत्‍वों को खदेड़ कर ऋतु सुहास ने अपने विभाग के लैंड बैंक व खजाने में भी करोड़ों की बढ़ोतरी की।

कार चोरी गैंग व प्‍लॉट के घोटालेबाजे पर दर्ज कराई एफआइआर

इसके साथ ही हजरतगंज मल्‍टीलेवल पार्किंग में चोरी की लग्‍जरी कारें रखने वाले गैंग के अलावा वास्‍तु खंड में करोड़ों के भू-खंड घोटाले का भी पीसीएस अफसर ने खुलासा किया था, इन मामलों में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

अवैध निर्माण के ठेके लेने वाले इंजीनियरों का गैंग भी रहा परेशान

ऋतु सुहास से ऐसा नहीं है कि सिर्फ बाहर वाले, बल्कि एलडीए में भ्रष्‍टाचार की जड़े जमाए लोग भी परेशान थे। विहित प्राधिकारी का कार्यभार संभालने के बाद उनसे सबसे अधिक अवैध निर्माण का ठेका लेने वाले इंजीनियर व कर्मी परेशान थे। अवैध निर्माण पर झूठी रिपोर्ट लगाने वाले इंजीनियरों की पोल भी कई बार मौके पर पहुंचकर ऋतु सुहास खोल चुकी थी। इतना ही नहीं अपने कार्यकाल में कई इंजीनियरों पर कार्रवाई के लिए भी वह अपने वरिष्‍ठ अफसरों को साक्ष्‍यों व तथ्‍यों के साथ पत्र भी लिख चुकी थी, लेकिन इंजीनियरों पर कार्रवाई की फाइलें कभी एलडीए तो कभी शासन में दबा दी गयी। ऋतु सुहास से परेशान वसूली कर निर्माण अवैध का ठेका लेने वाले इंजीनियरों का गैंग उनसे विहित प्राधिकारी का कार्यभार हटवाने के लिए लगा रहा, जिसमें कुछ हद तक वह कामयाब भी हुआ।

यह भी पढ़ें- शासनादेश के खिलाफ कुर्सी पर जमे इंजीनियरों की लिस्‍ट बनाने में LDA को लगे डेढ़ महीने, फिर भी छूटे कई नाम, 39 अभियंताओं के ट्रांसफर पर उठें ये सवाल

वर्तमान में ऋतु सुहास एलडीए में संयुक्‍त सचिव का कार्यभार संभालने के साथ ही कम्‍युनिटि किचन का संचालन कर रही थी। जहां से लखनऊ के विभन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों के परिजनों व अन्‍य जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा था। काम को देखते हुए हाल ही में लखनऊ कोरोना प्रबंधन लखनऊ की वरिष्‍ठ नोडल अफसर रोशन जैकब ने भी ऋतु सुहास को प्रशास्ति पत्र सौंपते हुए कोरोना योद्धा के टाइटल से सम्‍मानित किया था।

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी एलडीए में कई अन्‍य पीसीएस अफसर होने के बावजूद ऋतु सुहास ने ही कम्‍युनिटि किचन की कमान संभालते हुए सड़कों से गुजरते मजदूरों, घरों व झो‍पडि़यों में गरीब व जरुरतमंदों तक खाना व राशन पहुंचाकर जनता से खूब वाहवाही लूटी थी। इस दौरान लखनऊ के लोगों की ओर से मिले चंदे से न सिर्फ तीन महीने के लॉकडाउन में लाखों लोगों का पेट भरा गया, बल्कि कम्‍युनिटि किचन बंद होने के बाद करीब 13 लाख रुपए बच भी गए थे, जिन्‍हें बाद मुख्‍यमंत्री कोविड फंड में एलडीए ने जमा कर दिया, हालांकि अगर यह रकम होती तो कुछ दिन पहले फिर से शुरू किए गए एलडीए के कम्‍युनिटि सेंटर चलाने में काफी ज्‍यादा आसानी होती।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्‍नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”

एलडीए में अपना बेहतरीन कार्यकाल पूरा करने के बाद आज ऋतु सुहास अपने कामों से संतुष्‍ट नजर आयीं। उन्‍होंने कहा कि एलडीए में जनता से जुड़े कामों का अनुभव काफी अच्‍छा रहा। लखनऊ की जनता ने भी एलडीए के कामों के अलावा कम्‍युनिटि किचन व मिशन शक्ति जैसे महत्‍वपूर्ण कामों में भी खासा सहायोग किया, जिसके लिए वह उनकी हमेशा आभारी रहेंगी। आगे भी कोशिश यही होगी कि अपनी नई जिम्‍मेदारी को भी पूरी लगन व ईमानदारी के साथ पूरी उठाऊं।