उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू, अधिसूचना जारी

यूपी विधानसभा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र की तारीख फाइनल कर दी गई है।  शीतकालीन सत्र की अधिसूचना शुक्रवार काे जारी कर बताया गया है कि सत्र 19 दिसंबर यानी शुक्रवार काे प्रातः 11 बजे से शुरू होगा और 24 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन दिवंगत सदस्याें काे नमन किया जाएगा।

दरअसल दिल्ली में चल रहे संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन यानी 19 दिसंबर से यूपी विधानमंडल का सत्र शुरू होगा। मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसे अंतिम स्वीकृति के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया था, जहां से मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि विपक्षी दल एसआइआर के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने का काम कर सकते हैं। सत्र की अवधि भले ही कम है, लेकिन सत्र के एजेंडे में कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य शामिल हैं।

परंपरा के अनुसार, सत्र की शुरुआत दिवंगत जन प्रतिनिधियों को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी। प्रदेश सरकार इस सत्र में चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। जानकारी के मुताबिक अनुपूरक बजट 22 दिसंबर को सदन के पटल पर लाया जा सकता है। इसके अलावा दस से अधिक विधेयक पेश किए जाने की भी तैयारी है। प्रदेश सरकार का फोकस ग्रामीण विकास, सड़क निर्माण, स्वच्छ पेयजल, आवास समेत मूलभूत सुविधाओं पर रहने वाला है।

पंचायत चुनाव से पहले हो रहा यह सत्र राजनीतिक रूप से भी बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। प्रदेश भर में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) को लेकर विपक्ष पहले से ही हमलावर है। सपा, कांग्रेस और अन्य दलों ने सरकार को सदन में घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई, किसानों की समस्याएं, महिलाओं की सुरक्षा और हालिया विवादित घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर सकता है।

यह भी पढ़ें- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर PM मोदी ने संसद में कहा, इसका पुण्य स्मरण करना हमारा सौभाग्य

वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार सत्र के दौरान अपने दूसरे कार्यकाल की प्रमुख योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों को पेश करने की तैयारी में है। साथ ही पिछले महीनों में जारी कई अध्यादेशों को विधेयक के रूप में लाकर उन्हें कानून का स्वरूप देने की योजना भी है।

यह भी पढ़ें- SIR समीक्षा बैठक में CM योगी का अफसरों को निर्देश, हर बूथ पर दो टीमें बनाकर पात्र वोटर्स की करें पहचान