आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार एक दर्दनाक हादसा हो गया। कुंजापुरी के पास श्रद्धालुओं से भरी एक यात्री बस अचानक सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व राहत बचाव टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक 30 से 35 श्रद्धालुओं को लेकर ये बस ऋषिकेश से टिहरी के कुंजापुरी मंदिर की ओर जा रही थी, तभी करीब साढ़े 12 बजे कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास अचानक ब्रेक फेल होने से बस खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की पांच टीमें मौके पर पहुंची और खाई में गिरी बस में फंसे लोगों को निकालने का काम तेजी से किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायल यात्रियों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- कुरनूल में बस से टकराई बाइक, लगी भीषण आग, जिंदा जलकर 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल
इस संबंध में नरेंद्रनगर थाने के दरोगा संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद बस (UK14PA1769 ) के अंदर से शवों को बाहर निकाला गया। बुरी तरह घायल हुए चार लोगों को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती करवा गया है, जबकि दस लोगों को नरेंद्रनगर के श्री देव सुमन अस्पताल में भेजा गया है। पांच मृतकों में चार महिलाएं और एक युवक शामिल है, हालांकि अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राहत कार्य चल रहा है और मृतकों की पहचान की जा रही है। बस कैसे अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है। यह हादसा कई परिवारों के लिए बड़ा दुख लेकर आया है, और प्रशासन घायलों को हर संभव मदद देने में जुटा है।




















