आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पीजीआइ थाना क्षेत्र स्थित तेलीबाग बाजार में सोमवार को कपड़े के शोरूम वी-2 मार्ट में आग लग गई। जिसे देख इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीजीआइ थाना क्षेत्र में रामकिशन की बिल्डिंग है, जिसमें वी-2 मॉल खुला हुआ है। साथ कपड़ो के शोरूम के अलावा अन्य घरेलू जरूरत की सामान मिलते है। सोमवार सुबह अचानक मॉल से धुआं निकलता देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो, देखा आग तेजी से फैलते हुए सेकेंड फ्लोर से थर्ड तल में पहुंच गई है। आग लगने से बिल्डिंग में धुआं ही धुआं भर गया।
यह भी पढ़ें- राजभवन गेट पर वेल्डिंग के दौरान लगी आग, मचा हड़कंप
तेजी से आग की लपटों के कारण वी-2 मॉल के अगल बगल के दुकानदार भयभीत हो गये। धुआं और लपटे काफी दूर से दिखाई दे रही थी, लेकिन फायर टीम की कोशिश से बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंची चार फायर टेण्डर की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, हालांकि लाखों रुपये के कपड़े जल जाने के कारण आर्थिक नुकसान हुआ है। स्टोर मैनेजर अनुराग ने बताया कि कितनी राशि का नुकसान हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन नुकसान बहुत बड़ा है।