वाराणसी पहुंचे PM मोदी का विपक्ष पर हमला, ऑपरेशन सिंदूर को बताया तमाशा, आतंकी सपा से पूछकर मारें क्या

पीएम मोदी
कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। जहां पीएम ने करीब 565 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण व 1618 करोड़ की 38 परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया। इस अवसर पर सेवापुरी के बनौली गांव में आयोजित विराट किसान उत्सव को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और सपा पर हमला करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।

यह भी पढ़ें- मन की बात में PM मोदी ने कहा, बढ़ती जा रही योग की भव्यता

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पूछा, “क्या सिंदूर कभी तमाशा हो सकता है? क्या आतंकियों को मारने से पहले सपा को फोन करना चाहिए?” उन्होंने विपक्ष पर राष्ट्रहित के विरोध में खड़े होने का आरोप लगाया। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर को जवानों के पराक्रम का प्रतीक बताया और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को याद करते हुए कहा, “मैंने बाबा विश्‍वनाथ से प्रार्थना की थी कि पीड़ित परिवारों को दुख सहने की ताकत दें। अपनी बेटियों के सिंदूर का जो वचन मैंने दिया था, वह महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ।”

वहीं मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के माध्यम से दस करोड़ किसानों के खाते में सीधा पैसा पहुंचाया गया है। काशी के किसानों को अब तक नौ सौ करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं और पूरे यूपी में ये आंकड़ा 90 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है।

आपने ऐसा सांसद चुना जो बिना कमीशन के करता है काम

मोदी ने कहा कि “आपने ऐसा सांसद चुना जो बिना कमीशन के काम करता है।” उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पहले की सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती थीं, जबकि उनकी सरकार घोषणा से क्रियान्वयन तक पहुंचती है। उन्होंने याद दिलाया कि 2019 में जब योजना की शुरुआत हुई थी, तब विपक्ष इसे चुनावी स्टंट बता रहा था, लेकिन आज इसका लाभ करोड़ों किसान उठा रहे हैं।

यूपी की सुरक्षा शक्ति…

पीएम मोदी ने घोषणा की कि ब्रह्मोस मिसाइल अब उत्तर प्रदेश में बनाई जाएगी, जिससे देश की सुरक्षा क्षमता को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, “अब पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब यूपी से बने मिसाइल देगी।” साथ ही यह भी दोहराया कि भारत अब आत्मनिर्भर और सजग है, और केवल वही चीजें खरीदेगा जिनमें भारतीय श्रम हो।

गंगा की तरह बह रहा विकास

काशी में चल रहे विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि बाबा विश्‍वनाथ के आशीर्वाद से यहां गंगा की तरह विकास बह रहा है। उन्होंने कहा कि “हमारे विकास का मंत्र है: जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी प्राथमिकता।” मोदी ने आगामी प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इसके तहत 21 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अब तक 1.75 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री मोदी, बिहार को कांग्रेस-RJD के गलत इरादों से होगा बचाना