आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश में आए दिन रेल हादसे हो रहें हैं। वहीं आज वाराणसी-प्रतापगढ़ रेलखंड पर नीभापुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास आज रेल पटरी टूटी मिली। समय रहते गांववालों की नजर इसपर पड़ गई। इसकी जानकारी आनन-फानन में ग्रामीणों ने रेलवे को दी। इससे तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने भोर में पांच बजे पटरी टूटी देखी तो स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया। स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे टेक्निकल स्टाप व अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि लगभग आठ इंच पटरी टूटकर उड़ गई है। समय रहते इसकी सूचना मिलने पर उस लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों जहां थीं वहीं रोक दिया गया, जिससे
बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके बाद पहुंचे रेल कर्मचारी पटरी के मरम्मत में जुट गए।
यह भी पढ़ें- फिर हुआ रेल हादसा, दो मालगाड़ी व समर स्पेशल ट्रेन में टक्कर, दोनों लोको पायलट घायल
पटरी क्षतिग्रस्त होने के कारण पांच बजे से रेल परिवहन रोक दिया गया। गोधुआं गांव के निकट प्रतापगढ़ पटना पैसेंजर को रोक दिया गया, जबकि नीभापुर रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका गया। रेल पटरी ठीक करने के बाद आठ बजकर पांच मिनट से ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया गया।