बरेली के खेत में हुई वायु सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

वायु सेना
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद खेत में खड़ा हेलीकॉप्टर।

आरयू वेब टीम। बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर की अचानक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। ऐसे में हेलीकॉप्टर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वायु सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार गोरा लोकनाथपुर गांव के पास खेत में वायु सेना का एएलएच हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण मिशन के दौरान उड़ान में तकनीकी खराबी गई, जिसके बाद पायलट ने हेलिकॉप्टर को गोरा लोकनाथपुर गांव के पास खेत में सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग की।

यह भी पढ़ें- सेना के अपाचे की सहारनपुर खेत में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे पायलट

वहीं हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरते ही, उसके इंजन की आवाज सुनकर और अचानक एक बड़ा विमान देखकर आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत एक्शन में आई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले भीड़ को हेलीकॉप्टर से दूर हटाकर उसे सुरक्षा घेरे में लिया ताकि विमान और उसमें सवार कर्मियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत की, क्योंकि हर कोई इस असामान्य नजारे को अपनी आंखों से देखना चाहता था। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अब वायु सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर रही है।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी, वापस करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्टकर कहा कि आइएएफ #एएलएच ने नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण बरेली के पास सुरक्षित एहतियाती लैंडिंग की। वायु सैनिक दल की त्वरित और तेज आपातकालीन कार्रवाई से हेलीकॉप्टर सुरक्षित रूप से उतर गया। जमीन पर किसी क्षति या चोट की सूचना नहीं है। रिकवरी टीम को मौके पर भेज दिया गया है।