विधानसभा में येदियुरप्पा ने हासिल किया बहुमत, विपक्ष ने नहीं की मत विभाजन की मांग

कर्नाटक
येदियुरप्पा ने हासिल किया बहुमत।

आरयू वेब टीम। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने बीएस. येदियुरप्पा ने अपनी तीन दिन पुरानी सरकार का सोमवार को बहुमत साबित करने के लिए विश्‍वास प्रस्ताव हासिल कर लिया। ध्वनि मत से उनका विश्‍वास प्रस्ताव सदन में पारित हो गया।

बहुमत पाने के लिए आश्‍वस्त मुख्यमंत्री ने एक लाइन का प्रस्ताव पेश किया था। उन्होंने कहा था कि उनके नेतृत्व वाली सरकार को सदन का बहुमत प्राप्त है। उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक बदले की भावना से कोई काम नहीं करेंगे। वह भूलने और माफ करने के सिद्धांत में विश्‍वास करते हैं।

यह भी पढ़ें- चौथी बार कर्नाटक के CM बने येदियुरप्पा ने कही ये बातें, नाम की स्‍पेलिंग में भी किया बदलाव

येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य प्रशासन बुरी तरह चरमरा गया है। उनकी प्राथमिकता उसे दुरुस्त करने की है। चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने येदियुरप्पा पूरे विश्‍वास के साथ विधानसभा पहुंचे। वहीं इस दौरान स्पीकर रमेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पद को छोड़ना चाहता हूं और जो डिप्टी स्पीकर है अभी वह इस पद को संभालेंगे।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार गिरने पर प्रियंका ने कहा, एक दिन भाजपा को पता चलेगा कि सबकुछ नहीं जा सकता खरीदा

बता दें कि कर्नाटक में स्पीकर द्वारा 17 विधायकों को अयोग्य ठहराने के बाद अभी 207 विधायकों वाली विधानसभा है, जिसमें बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए था और भाजपा के पास 105 विधायक हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि आप अब लोग सरकार में हैं, इसलिए विधायकों पर इस्तीफे का दबाव बनाना खत्म कीजिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बढ़िया काम करती है तो वह सरकार को समर्थन करेंगे।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस-JDS के 14 बागी विधायक अयोग्‍य घोषित, सदस्‍यता होगी रद्द