विधायक रघुराज की बेटी राघवी की मुख्यमंत्री योगी से अपील, “मुझे, मेरी मां-बहन को एक बार में ही मरवा दें…”

राघवी सिंह
वीडियो संदेश में बोलीं राघवी सिंह।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद में बेटों के बाद अब बेटी की भी इंट्री हो गई है। जहां बुधवार को राजा भैया के बेटे शिवराज ने एक वीडियो जारी कर अपनी मां भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं आज बेटी राघवी सिंह ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा की सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमेबाजी हो रही है।

अपनी वीडियो में राघवी सिंह से सीएम योगी से अपील कर कहा है कि “अगर हमारी सुरक्षा और हमे न्याय नहीं दिला सकते तो मुझे, मेरी मां और बहन एक बार में ही मरवा दीजिए, मगर इस तरह धीरे-धीरे हमारे हाथ पैर मत काटिए।” जो मां पर सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमेबाजी हो रही है, हम लोग इसका दर्द अब झेल नहीं पायेंगे। साथ ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में न्याय मांगने की कोशिश कीजिए, तो आप पर दस मुकदमे और हो जाते हैं, क्योंकि ये सब योगी के संज्ञान में ही नहीं, बल्कि उनके समर्थन और संरक्षण में हो रहा।

राघवी कुमारी ने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस और प्रशासन उनकी मां को परेशान कर रहे हैं, जबकि उनकी मां ने राजा भैया के पास विदेशी हथियारों का जखीरा होने के सबूत भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सब सीएम योगी की सरकार और संरक्षण में हो रहा है। राघवी ने चेतावनी दी कि उनकी मां को मारने या उनके खिलाफ अन्य तरीके अपनाने में ये लोग बिल्कुल संकोच नहीं करेंगे।

राघवी ने कहा कि जब दिल्ली पुलिस लखनऊ कार्रवाई के लिए गई, तब यूपी पुलिस के गनर्स ने गवाहों के घर जाकर उन्हें डराया-धमकाया और चुप करा दिया। उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि बाहुबल, पैसा और सीएम के समर्थन से उनके पिता उनकी मां का उत्पीड़न कर रहे हैं। राघवी ने ये भी कहा कि यूपी में न्याय मांगने की कोशिश पर कई और मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- UP सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान, मदरसे आतंकियों का अड्डा, दी जाती है आतंक की ट्रेनिंग

दरअसल अयोध्या में किसी अजय राणा की तरफ से भानवी सिंह के खिलाफ एक परिवाद दाखिल किया गया है जिसमें कोर्ट ने वारंट जारी कर उन्हें 15 अक्टूबर को कोर्ट हाजिर होने के लिए कहा है। राघवी सिंह का ये वीडियो इसी परिवाद के संदर्भ में है। राघवी कहती है कि मैं या मेरी मां कभी अयोध्या नहीं गए न हम अजय राणा नाम के किसी व्यक्ति को जानते है फिर भी हम पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर हमें परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- 17 लड़कियों का यौन शोषण करने का आरोपित चैतन्यानंद सरस्वती फरार, वसंतकुंज में चला रहा था आश्रम