योजनाओं के बड़े-बड़े दावों के विज्ञापन पर सरकारी धन पानी की तरह बहा रही UP सरकार: मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की बयान बाजियां तेज होती जा रही हैं। इसी कड़ी में यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने शनिवार को बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी सरकार विभिन्न योजनाओं की घोषणाओं के बड़े-बड़े दावों के विज्ञापन व प्रचार सरकारी धन पानी की तरह बहाती है।

मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि यूपी के गांव-देहातों में रोजी-रोटी के घोर अभाव से त्रस्त गरीब व बेरोजगार लोग अति-मजबूरी में लगातार पलायन कर रहे हैं, जिन्हें बाहर असहनीय जीवन जीना पड़ता है। जौनपुर के ऐसे ही एक दलित युवक की हरियाणा में पीट कर हत्या कर दी गई, अति-दुखद। सरकारी नीतियां कब प्रभावी होंगी?

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में बसपा मुखिया ने कहा कि यूपी सरकार विभिन्न योजनाओं की घोषणाओं के बड़े-बड़े दावों से संबंधित विज्ञापन व प्रचार आदि में सरकारी धन पानी की तरह बहाती है, किन्तु जमीनी हकीकत में इसका लाभ अगर यहां के खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिल रहा होता तो वे क्यों पलायन करने को मजबूर होते?

यह भी पढ़ें- सपा की साइकिल यात्रा पर मायावती का हमला, बोलीं जातिवादी सोच के कारण बदला पार्क का नाम

दरअसल, 2007 में बसपा जब पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई थी तो बीजेपी और संघ ग्रामीण इलाकों में मजबूत नहीं थे, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी और संघ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मजबूत हुआ है। लिहाजा भाजपा को टक्कर देना इतना आसान नहीं, क्योंकि भाजपा ने न तो मंदिर का मुद्दा छोड़ा और न ही हिंदुत्व का।

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अंबेडकर नगर से ही की थी और इसीलिए बसपा की नजर अंबेडकरनगर पर खासतौर से है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, प्रधान की हत्या पर यूपी सरकार की खामोशी अति दुखद