“चाहे भाजपा जीत जाए, लेकिन कांग्रेस नहीं जीतना चाहिए” वाले वायरल Video जानें क्‍या बोलीं मायावती

मायावती

आरयू ब्‍यूरो लखनऊ। मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ व राजस्‍थान समेत पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर बसपा सुप्रीमो मायावती का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा। चाहे भाजपा जीत जाए, लेकिन कांग्रेस नहीं जीतना चाहिए” वाले बयान के इस  कथित वीडियो को मायावती ने फर्जी बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है।

गुरुवार को मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि एमपी, छत्‍तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व ’चाहे भाजपा जीत जाए लेकिन कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक। यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। लोग सावधान रहें।

यूपी की पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए आज कहा कि कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दंड, भेद जैसे हथकंडों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है।

साथ ही मायावती ने कहा कि अब राज्‍यों में मतदान नजदीक है, विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा भाजपा से मजबूती से लड़ने की जगह बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण है। अंत में मायावती ने कहा कि जनता इससे सावधान रहें और चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।

यह भी पढ़ें- MP-राजस्थान व छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान, तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे

बताते चलें कि राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के प्रचार का दौर चल रहा है। कांग्रेस-भाजपा समेत अन्‍य प्रमुख राजनीतिक दल जनसभा व रैली करने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप कर रहें हैं। ऐसे में एक बार बसपा को भाजपा की बी टीम साबित करने की कोशिश में मायावती का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। जिसमें मायावती कथित तौर पर कहतीं दिख रहीं हैं कि मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस के उम्‍मीदवार को हराने के लिए बसपा अपनी पूरा ताकत लगा देगी और इसके लिए चाहे बसपा को बीजेपी के ही उम्‍मीदवार को अपना वोट देना क्‍यों न पड़ जाए।

यह भी पढ़ें- चन्‍द्रावती नाम बताने पर मीडिया पर भड़कीं मायावती, जन्‍म से लेकर अब तक सभी छोटे-बड़े सम्‍मान से करते हैं बहन जी संबोधित

मायावती के इस कथित वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक बार फिर से बसपा को भाजपा की बी टीम कह रहे थे, ऐसे में मायावती ने आज इस वीडियो से पल्‍ला झाड़ते हुए इसे न सिर्फ फर्जी बताया है, बल्कि कांग्रेस को इसका जिम्‍मेदार ठहराते हुए उसपर हमला भी बोला है।