विराट का चैलेंज पूरा कर प्रधानमंत्री ने आकर्षक वीडियो में शेयर किया अपनी फिटनेस का राज, आप भी देखें

मोदी की फिटनेस का राज

आरयू वेब टीम। 

फिटनेस के मामले में काफी सर्तक रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्‍टन विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज पूरा कर दिया। ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत किए गए चैलेंज को पूरा करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने अपना आकर्षक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो अब तेजी से वॉयरल हो रहा है।

वीडियो में नरेंद्र मोदी अपनी फिटनेस का राज खोलते हुए पंचतत्व ट्रैक पर चलने के साथ ही योगाभ्यास भी करते नजर आ रहें हैं। एक मिनट 48 सेकेंड के इस फिटनेस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि ‘ये मेरे मॉर्निंग एक्सरसाइज की कुछ झलक है। योगा के अलावा मैं ट्रैक पर टहलता हूं, जो प्रकृति के पांच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश से प्रेरित है। इसके अलावा मैं सांस की एक्सरसाइज भी करता हूं।’

वीडियो शेयर करने के बाद पीएम मोदी ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी को नॉमिनेट किया। साथ ही 40 साल की उम्र से ज्यादा के तमाम आईपीएस अधिकारियों को भी इस फिटनेस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया है।

आपको बताते चले कि कुछ समय पहले खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ चैलेंज शुरू किया था। इस चैलेंज में सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस का वीडियो शेयर करते हुए आप किन्हीं तीन लोगों को नॉमिनेट कर सकते हैं। इसी चैलेंज के तहत टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पत्नी अनुष्का शर्मा और महेंद्र सिंह धौनी को चैलेंज किया था। जिसके बाद अनुष्का ने भी अपना फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जबकि प्रधानमंत्री ने कहा था कि वो जल्द ही अपना फिटनेस वीडियो शेयर करेंगे।

वहीं प्रधानमंत्री के चैलेंज स्‍वीकार करने पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि पेट्रोल और डीजल के दामों को चैलेंज के रूप में लेते हुए उसे कम करें, जिससे जनता को मंहगाई से राहत मिल सके।

https://twitter.com/narendramodi/status/1006739708670455810