आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जीएसटी को लेकर राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के लगभग सभी शहरों में राज्यकर विभाग की टीमों की ताबड़तोड़ छापेमारी से व्यापारियों की नींद हराम हो गयी। परेशान व्यापारी लगातार उत्पीड़न को रोकने की मांग कर रहें हैं, यूपी के कई जिलों में बड़ी संख्या में दुकानें भी बंदकर दी गयी हैं, लेकिन इन सबके बावजूद व्यापारियों को राहत नहीं मिल सकी है।
वहीं इससे परेशान होकर रविवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उत्पीड़न रोकने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, बेरोजगारी, महंगाई व GST पर सवाल पूछने वालों को जेल में डाल दो
व्यापारी नेताओं ने आज दिल्ली पहुंच राजनाथ सिंह के आवास पर उत्तर प्रदेश में जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के वहां जनरल सर्वे छापे किये जाने की समस्या बताई।
छापे के डर से व्यापारी बंद कर रहें दुकान
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को अवगत कराते हुए कहा प्रदेश में जनरल छापों की वजह से कई जिलों के व्यापारियों में भय की स्थिति और व्यापारी छापे के डर से दुकानें बंद कर रहे हैं, जोकि उचित नहीं है।
किसी व्यापारी की शिकायत हो तो…
उन्होंने रक्षा मंत्र से विषय का संज्ञान लेते हुए तत्काल जनरल सर्वे छापे रोकने की मांग की है। साथ ही संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री से कहा यदि किसी व्यापारी की शिकायत हो तो उसके वहां ही केवल जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में वित्त मंत्री सितारमण ने बैठक में लिए कई अहम फैसले, GST के दायरे से बाहर ही रहेंगे पेट्रोलियम उत्पाद
रक्षा मंत्री से मिला आश्वासन
संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री को छापे व समस्याओं से संबंधित ज्ञापन राजनाथ को सौंपते हुए व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने की भी आज मांग की है। व्यापारियों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी किसी भी स्तर पर व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने का आश्वासन दिया है।