आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। आइसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को बड़ा उलटफेर हुआ है। आज इंग्लैंड की टीम पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से पीटकर 27 साल बाद फाइनल में पहुंच गयी है।
इस जीत के साथ ही अब 14 जुलाई को लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबले का गवाह बनेगा। साथ ही ये भी आज तय हो गया कि बार कोई ऐसी टीम वर्ल्ड कप विजेता बनेगी, जिसने आज तक खिताब नहीं जीता है।
वहीं आज खेले गए इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सिर्फ 223 रन ही विपक्षी गेंदबाजों के सामने बना सकी थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 17.5 ओवर शेष रहने के साथ ही मात्र दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें- आठ साल बाद इंडिया ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, शिखर धवन बनें “मैन ऑफ दी मैच”
इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 85 रन बनाए। इयोन मॉर्गन 45 और जो रूट 49 रन बनाकर नाबाद रहे। जॉनी बेयरस्टो ने 34 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और कमिंस को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले स्टीवन स्मिथ की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 223 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। उन्होंने 85 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 46 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए वोक्स और राशिद ने 3-3 विकेट झटके। आर्चर ने 2 विकेट चटकाए और वुड के हाथ 1 सफलता लगी।
यह भी पढ़ें- करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूटा, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हुई टीम इंडिया
बताते चलें कि इंग्लैंड की टीम इससे पहले 1992 के वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले तक पहुंची थी, जहां उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार के फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला 14 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 18 रन से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।