आरयू ब्यूरो
लखनऊ। सीतापुर (बिसवां) के विधायक रामपाल यादव की आज समाजवादी पार्टी में वापसी हो गई। उनकी पार्टी में वापसी होने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे, लेकिन आज प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक ज्ञापन जारी कर निष्कासन की अवधि समाप्त किये जाने की घोषणा की। विधायक के लिए पार्टी के दरवाजे खोलने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे अनुशासित के साथ ही पार्टी के लिए निष्ठापूर्वक रहने की अपेक्षा की है।
उल्लेखनीय है कि जियामऊ में बन रहे विधायक के एक अवैध निर्माण को गिराने गए एलडीए अधिकारियों से विधायक व उनके समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की थी। अप्रैल में हुई इस घटना के बाद सपा कि किरकिरी होने पर मुख्यमंत्री व सपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपाल यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
इस मामले में विधायक व उनके समधी समेत नौ समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भी भेजा था।