यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर की लंदन स्थित 127 करोड़ की संपत्ति को ED ने किया जब्त

यस बैंक
राणा कपूर, यस बैंक प्रमोटर। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर का लंदन में 127 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दिया है। ईडी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत ये कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी, ईडी की ओर से कार्रवाई की जानकारी दी गई है। ईडी ने शुक्रवार को बताया कि यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग केस में लंदन के 1,77 साउथ आउडली स्ट्रीट स्थित मौजूद राणा कपूर का अपार्टमेंट जब्त किया गया है।

इस अपार्टमेंट की मार्केट वैल्यू 1.35 करोड़ पौंड यानी करीब 127 करोड़ रुपए है। राणा कपूर ने यह प्रॉपर्टी 2017 में 93 करोड़ रुपए में डूइट क्रिएशंस जर्सी लिमिटेड के नाम पर खरीदा था और वो उसके बेनिफिशियल ओनर थे। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत राणा कपूर और की 2,2003 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की थीं। इसी साल जुलाई में ईडी ने राणा कपूर की 2203 करोड़ रुपए की सपंत्ती अटैच की थी।

यह भी पढ़ें- Yes बैंक के डिफॉल्‍टरों की गिरफ्तारी के लिए AAP ने प्रदर्शन कर कहा, पासपोर्ट जब्‍त कर जनता का एक-एक पैसा वसूले मोदी सरकार

यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के बदले में कुछ कंपनियों के ऋण मंजूर किए। कपूर, उनकी पत्‍नी और तीन बेटियों के खिलाफ कथित रूप से नियंत्रित कंपनी घोटाले से प्रभावित दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) से जुड़ी एक इकाई से 600 करोड़ रुपये प्राप्त करने की जांच कर रही है।

प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि कपूर और उनके परिवार ने अपने नियंत्रण वाली कंपनियों के जरिए 4300 करोड़ के लाभ कथित रूप से भारी मात्रा में ऋण मंजूर करने के लिए रिश्वत के तौर पर प्राप्त किये। उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कुछ बड़े उद्योग समूहों को दिये गए ऋण की वसूली पर नरमी के लिए रिश्‍वत प्राप्त की, जो एनपीए में तब्दील हो गई थी।

यह भी पढ़ें- #YesBankCrisis: अखिलेश का मोदी सरकार पर तंज, पहले खाता खुलवाकर पैसा जमा कराया फिर नो का ठेंगा दिखाया