आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का दिन है। विकास के लिए जो प्रस्ताव दिए आज उससे उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। अच्छे राजमार्ग और सड़क बनी हैं। दो वर्ष पहले जहां से सड़क में गड्ढे थे, आज वहां की तस्वीर बदल गई है। नदी में नमामि गंगे परियोजनाओं में देखा। आजादी बाद पहली बार प्रचुुर मात्रा में साफ जल संगम में दिखा।
उक्त बातें आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के झूलेलाल पार्क में भूतल व जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में लखनऊ के समेंत प्रदेश के आधा दर्जन शहरों को बड़ी सौगात देने के दौरान कही। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।
योगी ने आगे कहा कि 2013 में महाकुंभ में 12 करोड़ लोग आए थे। इस बार कुंभ में 24 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया। यह संभव हो सका, क्योंकि नमामि गंगे योजना लागू हो पाई। नमामि गंगे परियोजना ने एक नया विश्वास बनाया है। गंगा में कहीं भी गंदगी न गिरे इस भाव को पूरी प्रतिबद्धता से अपनाया। हमने तकनीकों का उपयोग किया। स्वच्छ कुम्भ बनाया। टीम भावना से काम किया गया। आज राजमार्ग देश की समृद्धि और आर्थिक महाशक्ति बना रहे हैं। आज इतना बड़ा लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है। लखनऊ को आगे बढाने के लिए राजनाथ सिंह ने बहुत अच्छा काम किया। वे हम सब का संबल बना है।
लखनऊ आज लक नाऊ गया है बन: राजनाथ सिंह
सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि आज मैं राजनैतिक भाषण नहीं दूंगा। पांच साल पूरे हो रहे हैं। मैं आपकी उम्मीद पर कितना खरा उतरा हूं उसका फैसला आप करेंगे। सबसे बड़ा श्रेय नितिन गडकरी को जाता है। वह दृढ़ हैं। वह जो कहते हैं वह कर देते हैं। जो पानी से भी तेल निकाला दे वह नितिन गडकरी है। जो बिना फंड के काम करा दे वह नितिन गडकरी है। लखनऊ आज लक नाऊ बन गया है। इस शब्द का उपयोग अटल बिहारी वाजपेई ने किया था। जो भी मैं कर रहा हूं वाजपेयी जी के सपनों को पूरा कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें- बोले राजनाथ, अब किसी गरीब को इलाज के अभाव में नहीं देंगे मरने
राजनाथ सिंह ने कहा कि 105 किमी की आउटर रिंग रोड का काम 2022 तक पूरा हो जाएगा। अगले तीन महीने में 12 किमी आउटर रिंग रोड पूरा हो जाएगा। 2022 के शुरुआती महीने में पूरा 105 किमी आउटर रिंग रोड बन जाएगा। उन्होंने कहा कि कुकरैली पुल को रोड सेफ्टी की एनओसी नहीं मिला है। अभी इसके खुलने में 20 से 25 दिन का समय लगेगा। केवल हल्के वाहन चलने की संभावना।
मुझे महसूस हो रही है बहुत खुशी: गड़करी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। यहां पर राजनाथ सिंह की निधि से विकास काम को देखकर लग रहा है कि लखनऊ बदल गया। मैं पहले भी लखनऊ आया था, लेकिन अब बड़ा फर्क महसूस रहा है। आज एक पैकेज का लोकार्पण किया है। राजनाथ जी ने जितने काम बताए थे वह सब पूरे कर दिए गए हैं। नमामि गंगे में गोमती को शामिल करने को कहा था। आज 300 करोड़ का वह काम भी किया जा रहा है। आज यहां पर 80 परियोजनओं पर काम हो रहा है। दिल्ली से मुंबई के बीच एक्सप्रेस वे का कल शिलान्यास करेंगे। द्वारिका एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कल गुरुग्राम में होगा।
नितिन गडकरी ने कहा कि हमने अपनी सरकार में राजमार्ग निर्माण की गति दोगुनी बढाई है। गंगा नदी में भी 12 हजार करोड़ रुपये का काम हो रहा है। पांच हजार करोड़ जलमार्ग में तीन हजार करोड़ का काम यूपी में होगा। यूपी में पिछली सरकार में भूमि अर्जन नहीं होता था।
उन्होंने कहा कि कुंभ की व्यवस्थाओं को गिनीज बुक में आना चाहिए। जब सुरेश खन्ना जी के अधिकारी पहली बार मेरे पास आए थे तब उनको बुरी तरह से डाटा था। गंगा अब बेहतर हो रही है। मैं कहता हूं कि मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। हम जो सड़क बनाएंगे उन पर 200 वर्ष तक गड्ढे नहीं होंगे। आपकी पीढियां चलेंगी मगर सड़क खराब नहीं होगी। जल मार्ग के जरिये वाराणसी से बांग्लादेश माल जाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-सात मार्च से शुरू हो जाएंगी फोर व सिक्स लेन की सड़कें, डिप्टी सीएम ने PWD और NHAI के अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए
लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के साथ नितिन गडकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा ने आज एक लाख करोड़ रुपये के तोहफे की बारिश की। इसके साथ नमामि गंगे परियोजना के तहत कई नदियों को स्वच्छ करने के लिए परियोजनाओं का लोकार्पण राजनाथ सिंह ने किया।
इन प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण
3332 करोड़ से सुलतानपुर रोड फोर लेन चौड़ीकरण, 754 करोड़ में कुर्सी रोड से अयोध्या रोड तक 15 किमी आठ लेन आउटर रिंग रोड, 180 करोड़ से पांच किमी लंबे सिक्स लेन रोड और कुकरैल पुल, 3.50 करोड़ से सिटी स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार, शिलान्यास, नमामि गंगे परियोजना के तहत गोमती प्रदूषण नियंत्रण इकाई की 298 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास, 14 नगरों में प्रदेश की नमामि गंगे के तहत पांच प्रमुख नदियों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास।
साथ ही 700 करोड़ रुपये से 63 किमी लंबे लखनऊ-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से आइआइएम तिराहे तक 136 करोड़ में फ्लाइओवर, प्रदेश में 188 करोड़ में 25 किमी मार्गों का शिलान्यास, 2.53 करोड़ से जानकीपुरम विस्तार में 100 बेड का ट्रामा सेंटर, गांव बेंती में 1.36 करोड़ में पीएचसी, 1.88 करोड़ से लखनऊ जंक्शन में दो स्वचलित सीढिय़ां, ऐशबाग जंक्शन में 1.88 करोड़ में दो स्वचलित सीढिय़ां, उत्तर रेलवे चारबाग में 5.5 करोड़ में छह स्वचलित सीढिय़ां, नगर निगम से 76 करोड़ के अवस्थापना कार्य, राजनाथ सिंह की सांसद निधि से 31 और अशोक वाजपेई की सांसद निधि से 23 कामों का शिलान्यास।