आरयू संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर में आयोजित बूथ सम्मेलन में पहुंचे, जहां सीएम कार्यकर्ताओं की लापरवाही पर भड़क गए। दरअसल 115 बूथ में 15 बूथों के अध्यक्षों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने शाम तक बूथ को सक्रिय करने का निर्देश दिया।
वहीं घर-घर जाकर जनसंपर्क करने के आह्वान पर कार्यकर्ताओं से हामी भरवाने पर आवाज कम आई, तो योगी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं की क्लास लगा दी। कार्यकर्ताओं पर फटकार लगाते हुए कहा कि आवाज नहीं निकलती है, क्या भाड़े पर आएं हैं या कार्यकर्ता ही हैं, जोर से बोलिए।
यह भी पढ़ें- अंबेडकरनगर में योगी का बसपा सुप्रीमो पर हमला, अंबेडकर को अपशब्द कहने वालों के लिए वोट मांग रहीं मायावती, कांग्रेस-सपा पर भी साधा निशाना
वहीं योगी ने कार्यकर्ताओं को प्रचार करने का मंत्र देते हुए कहा कि सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करते हुए कार्यकर्ता सरकार के विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार करें। सीएम ने बूथ कार्यकर्ताओं को समझाते हुए आगे कहा कि उदाहरण के तौर पर कार्यकर्ता एम्स या फर्टिलाइजर फैक्ट्री के सामने खड़े होकर सेल्फी लें और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखें ‘मुस्कुराइये की आप गोरखपुर में हैं’ या ‘फिर बदलता हुआ गोरखपुर’। साथ ही मतदाताओं को मतदान के दिन कैसे बूथ तक लाना है इसकी व्यवस्था भी कार्यकर्ताओं को पहले ही कर लेनी हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि पीएम मोदी कहते भी हैं कि बूथ जीता, तो चुनाव जीता। केंद्र बिंदु हमारा बूथ होना चाहिए। हर कार्यकर्ता जब बूथ जीतने के लिए कार्य करेगा तो समझिए हम चुनाव जीत गए। सीएम ने कहा कि बैलेट पेपर के नमूने को लेकर जनसंपर्क करें। मतदान पर्ची लेकर घर-घर संपर्क करना है। योगी ने कहा कि महानगर में हुए कार्यों को लेकर लोगों के बीच जाएं।
यह भी पढ़ें- योगी का तंज कांग्रेस के DNA में है झूठ और कहते हैं हम देंगे न्याय
उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि एम्स को लेकर बात होती थी, कि क्या गोरखपुर में बन पाएगा? अब ओपीडी भी शुरू हो गया है। बीआरडी मेडिकल कालेज में दिल्ली और अन्य महानगरों की तरह इलाज की सुविधा मिली है।