आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण विषय पर बातें की। ‘वी फॉर डेवलपमेंट’ की थीम पर आधारित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में शनिवार को मोदी बोले कि देश को मिशन मोड में काम करना होगा तभी विकास हो पाएगा।
यह भी पढ़ें- इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में बोले मोदी न्यू यूपी का होगा निर्माण
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में बैकवर्ड की स्पर्धा नहीं बल्कि फॉरवर्ड की स्पर्धा होनी चाहिए। उन्होंने उम्रदराज अफसरों को विकास के लिए बड़ी बाधा मानते हुए कहा कि नौजवान अफसरों को आगे आना होगा और विकास के लिए युवा अफसरों को प्रोत्साहित भी करना होगा। इसके अलावा विकास के लिए पिछड़े जिलों की कमियों पर काम करने के साथ ही अफसर और जनप्रतिनिधि को साथ आने का आह्वान भी किया।
यह भी पढ़ें- अरूणाचल के विकास की रोशनी से जगमगा उठेगा देश: मोदी
मोदी ने आगे कहा कि हमारा संविधान दुनिया में विशेष है। हर राज्य में कई जिले ऐसे हैं, जिनका डिवलपमेंट पैरामीटर मजबूत है, हम उनसे सीखकर कमजोर जिलों के लिए काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 115 जिलों में डीएम अधिक उम्र के हैं। इन जिलों में नये डीएम नियुक्त करने की योजना है। जन भागिदारी जब कम होती हैं, तब योजनाएं अटक जाती हैं। इसलिए जनप्रतिनिधियों द्वारा अफसरों का सहयोग करने से विकास के काम में आसानी होगी।