कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई, ली पद व गोपनियता की शपथ

मुख्यमंत्री बने बसवराज बोम्मई
मुख्य्मंत्री पद और गोपनियता की शपथ लेते बसवराज बोम्महई।

आरयू वेब टीम। बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। राजभवन में पूर्वान्‍ह 11 बजे राज्यपाल ने बोम्मई कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पहले बोम्मई ने अपने दिन की शुरुआत कुछ नेताओं के साथ बालाब्रुयी गेस्ट हाउस के पास अंजनेय मंदिर में जाकर की और भगवान का आशीर्वाद लिया। वहीं बसवराज बोम्मई ने शपथ लेने के लिए मंच पर जाने से पहले राजभवन में मौजूद बीएस येदियुरप्पा का आशीर्वाद भी लिया।

गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में कर्नाटक सीएम के लिए बसवराज बोम्मई के नाम की घोषणा की। वही प्रधान के बोम्मई के नाम की घोषणा करने से पहले, निवर्तमान मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने विधायक दल के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम का प्रस्ताव दिया। येदियुरप्पा ने कहा कि आने वाले दिनों में, विधायक दल के नेता, दूसरे शब्दों में, मैं अगले मुख्यमंत्री के रूप में बसवराज बोम्मई के नाम का प्रस्ताव करता हूं और मैं आपसे उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। बता दें कि लिंगायत नेता बोम्मई येदियुरप्पा के बेहद करीबी भी माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने दिया इस्‍तीफा, राज्‍यपाल ने किया मंजूर

वहीं येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य का सौभाग्य है कि बोम्मई इसके मुख्यमंत्री बन रहे हैं। उनके पिता एस.आर. बोम्मई भी राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी उनके नेतृत्व में आगे बढ़ेगी और अगले विधानसभा चुनाव में 130 से 135 सीटें जीतेगी।

बोम्मई को 1998 और 2004 में धारवाड़ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से दो बार कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया था। उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) का साथ छोड़ कर फरवरी, 2008 में भाजपा का दामन थाम लिया। कर्नाटक में 2008 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से विजय हासिल की। वहीं मुख्यमंत्री घोषित किए जाने के बाद बोम्मई ने कहा कि वह बजट में घोषित योजनाओं को लागू करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अप्रत्याशित था। मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा था। मैं बजट में घोषित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रयास करूंगा।

यह भी पढ़ें- पुष्कर सिंह धामी बनें उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री