बाराबंकी रोड़ एक्सिडेंट पर राष्‍ट्रपति-प्रधानमंत्री, CM समेत विपक्ष के नेताओं ने जताया दुख

बाराबंकी रोड़ एक्सिडेंट
घायलों को इलाज के लिए ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के बाराबंकी में हुए रोड़ एक्सिडेंट को लेकर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताया है। साथ ही शोकग्रस्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है।

राष्‍ट्रपति ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में अनेक लोगों की असमय मृत्यु की खबर से अत्यंत पीड़ा हुई है। दुख की इस घड़ी में, शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

जबकि बाराबंकी हादसे पर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर जानकारी ली। पीएम ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी ने सभी घायलों के मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए हैं। बाराबंकी के डीएम और एसपी घायलों को उनके घर तक भेजने का इंतजाम करेंगे। इसके साथ सीएम ने सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में खड़ी डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर 18 यात्रियों की मौत, 25 घायल

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने का ऐलान कर कहा है कि इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज व बिहार लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से समन्वय किया जा रहा है।

इसके अलवा प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर मुझको बहुत दुख पहुंचा। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य मिले।कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि दुर्घटना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें।

जबकि बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि बाराबंकी जिले में ट्रक व बस में टक्कर होने से 18 मजदूरों की मौत व अन्य कई के घायल होने की खबर अति-दुःखद। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सरकार मृतकों को उनके घर भेजने की तथा पीड़ितों के उचित इलाज की फ्री व्यवस्था करे। अनुग्रह राशि भी तत्काल दी जाए, बीएसपी की मांग।

बता दें कि बीती रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी स्लीपर कोच बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे 19 यात्रियों की मौत हो गई। 23 से ज्यादा घायल हैं। 10 की हालत नाजुक है, जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बस हरियाणा से बिहार जा रही थी।

यह भी पढ़ें- “सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ कर बोले CM योगी, जागरूकता से रोकी जा सकती है दुर्घटनाएं, हर दिन जाती है 65 जानें