आरयू वेब टीम। गुरुग्राम के विवादित यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने रविवार तड़के सेक्टर-57 स्थित उनके घर पर गोलियां बरसाईं। इस दौरान घर के अंदर उनकी मां और केयरटेकर मौजूद थे। घटना के समय एल्विश विदेश में थे। राहत की बात यह रही कि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
एल्विश यादव के पिता ने बताया कि बदमाशों ने करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की। वहीं पुलिस का कहना है कि लगभग दस से 12 राउंड गोलीबारी हुई। पुलिस के अनुसार, तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से आए थे। उनमें से दो ने गोलियां चलाईं। फायरिंग घर के ग्राउंड और पहले माले पर की गई, जबकि एल्विश का परिवार ऊपर की मंजिलों पर रहता है। इस घटना से पूरे परिवार में दहशत है।
यह भी पढ़ें- सांपों के जहर वाले केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट से यूट्यूबर एल्विश यादव को झटका, याचिका खारिज
पुलिस के मुताबिक, अब तक परिवार की ओर से किसी तरह की धमकी मिलने की बात सामने नहीं आई है न ही एल्विश यादव या उनके परिवार ने इस घटना पर कोई औपचारिक शिकायत दी है। अचानक हुई इस घटना से सभी हैरान हैं और पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर भी इसी तरह की फायरिंग हो चुकी थी। अब एल्विश यादव के घर पर हुई गोलीबारी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और क्राइम सीन से सबूत जुटा रही है।




















