आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सुनवाई नहीं होने से परेशान चिनहट कोतवाली में रविवार को एक युवक ने आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों के सामने ही युवक ने बोतल से पेट्रोल निकालकर छिड़का और आग लगाने का प्रयास करने लगा, यह देख वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते युवक को रोक लिया और हादसा होने से बच गया।
पुलिस ने युवक से पूछताछ करनी शुरू की जिसमें पता चला कि युवक का नाम सौरभ है। सौरभ ने जो जमीन खरीदी है, उस पर राजेंद्र प्रसाद और जगदीश यादव नाम के लोगों ने कब्जा कर लिया है। इस मामले में लेखपाल से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई और लगातार चौकी-थाने का चक्कर लगाने के बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा थी। इसी से परेशान होकर सौरभ ने थाने में ही आत्मदाह करने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें- बलात्कार के आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से परेशान पति-पत्नी ने विधानसभा के सामने की आत्मदाह की कोशिश
एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक, चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी सौरभ का आरोप है कि उनसे एक जमीन खरीदी थी। आरोप है कि जमीन को कब्जाने की नियत से राजेंद्र प्रसाद और जगदीश प्रसाद ने उस पर कब्जा जमा लिया था। इस पर सौरभ ने दबंगों के खिलाफ चिनहट थाने में लिखित शिकायत की थी। बावजूद इसके उसकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इंस्पेक्टर चिनहट का कहना था कि जमीन विवाद के संबंध में सौरभ पहले भी कोतवाली आए थे, आज उनका मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।