आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 51,000 से अधिक भर्ती युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम में उन्हें ‘अमृत रक्षक’ बताया। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन भर्ती कर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इस बार रोजगार मेले का यह आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
हैदराबाद में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को संबोधित कर कहा कि ‘‘हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है।’’ उन्होंने कहा कि भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा, मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह गारंटी देता हूं।
भारतीय सामान की मांग लगातार बढ़ रही
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि पिछले नौ सालों में उनकी सरकार के प्रयासों से परिवर्तन का एक और नया दौर दिखने लगा है। पिछले साल भारत ने रिकार्ड निर्यात किया जो कि इस बात का संकेत है कि दुनियाभर के बाजारों में भारतीय सामान की मांग लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘वोकल फोर लोकल के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी मेड इन इंडिया लैपटॉप, कम्प्यूटर जैसे उत्पाद खरीदने पर जोर दे रही है। इससे विनिर्माण भी बढ़ा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं।’’
गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं। मोदी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनधन योजना का भी उल्लेख किया और कहा कि इसने गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही रोजगार निर्माण में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। ये रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया।
भोजन से लेकर फार्मा तक…
मोदी ने कहा कि ऑटोमोबाइल, फार्मा क्षेत्र बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और ये आगामी दिनों में रोजगार के बड़े अवसर पैदा करेंगे। पर्यटन क्षेत्र 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देगा, इससे 13-14 करोड़ नयी नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। पीएम मे कहा कि भोजन से लेकर फार्मा तक, अंतरिक्ष से लेकर स्टार्टअप तक, किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए सभी क्षेत्रों का विकास आवश्यक है।
वोकल फॉर लोकल’ मंत्र के साथ भारत
मोदी ने कहा कि हमने नौ साल पहले इसी दिन ‘जन धन योजना’ शुरू की थी; इस योजना ने वित्तीय लाभ के अलावा रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वोकल फॉर लोकल’ मंत्र के साथ भारत में निर्मित लैपटॉप, कंप्यूटर की खरीद पर सरकार का ध्यान विनिर्माण, नौकरियों को बढ़ावा दे रहा है।