ऐसे ढूंढ निकाले एंड्रायड मोबाइल के हिडेन वीडियो

mobile apps

आरयू वेब डेस्‍क।

स्‍मार्टफोन अब लोगों की जिंदगी का जरूरी हिस्‍सा बन चुका है। आम तौर पर लोग अपनी सीक्रेट तस्‍वीरें और वीडियों को किसी सीडी व एल्‍बम में सहेजने के बजाए अपने मोबाइल में ही रखना पसंद करते हैं। ऐसी स्थिती में इसकी सिक्‍योरिटी हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। स्‍मार्टफोन में ऑनलाइन प्राईवेसी पर हम पूरी तरह भरोसा नहीं कर सकते, क्‍योकि हमारी थोड़ी सी लापरवाही मात्र से निजता का हनन हो सकता है।

आपकी प्राइवेसी बनी रहे इसके लिए हम आपकों बता रहे हैं कुछ आसान उपाय। जिससे आप अपने सीक्रेट वीडियों एंव तस्‍वीरों समेत अन्‍य जरूरी डाक्‍यूमेंट को आसानी से सिक्‍योर रख सकते हैं, लेकिन अगर आपकों किसी पर संदेह कि वह अपकी कुछ निजी तस्‍वीरें अपने मोबाइल में छुपा रखी है, तो इस ट्रिक्‍स से आसानी से जान सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उसके पास भी एंड्रायड फोन हो।

इन आसान स्‍टेप को करें फॉलो

सबसे पहले स्‍मार्टफोन में एमएक्‍स प्‍लेयर एप को इंस्‍टॉल कर ले।

एप को लांच करने के बाद मेन्‍यू को ओपन करें। मेन्‍यू खोलते ही आपको ऊपर की तरफ तीन प्‍वाइंट दिखाई देंगे।

इसके बाद आप सेटिंग से होते हुए लिस्‍ट पर जाएं।

वहां नो मीडिया और शो हिडेन फाइल्‍स एण्‍ड फोल्‍डर को देखें और अनचेक और चेक ऑप्‍शन को किल्‍क करें।

इसके बाद वापस लौट कर रिफ्रेश करें। फिर आपको मैक्‍स लिस्‍ट मे सभी हिडेन वीडियों भी दिखने लगेंगे।