आरयू वेब टीम। अगर आपने अभी तक भी आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यूआइडीएआइ बिना पैसा दिये आधार कार्ड अपडेट की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है। यूआइडीएआइ की ओर से पहले 14 जून 2024 तक मुफ्त में आधार कार्ड में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ को अपडेट करने की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन अब इसकी तारीख को बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया है।
ऐसे में आधार यूजर्स के पास मुफ्त में आधार अपडेट करने के लिए 14 सितंबर तक का मौका है। यूआइडीएआइ द्वारा आधार में नाम, पता और जन्मतिथि को बदलने की मुफ्त सुविधा 14 सितंबर 2024 तक दी जा रही है। आप ऑनलाइन प्रोसेस को अपनाकर बिना किसी शुल्क के आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। माइ आधार पोर्टल से अपना नाम, पता और जन्मतिथि में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, 14 सितंबर के बाद आपको इसके लिए 50 रुपये तक का भुगतान करना होगा।
फोटो भी होगी फ्री में चेंज?
यूआइडीएआइ के अनुसार आप आधार से फ्री में तस्वीर चेंज नहीं करा सकते हैं। इसके लिए माइ आधार पोर्टल पर किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी गई है। बस आप आधार से अपनी पुरानी तस्वीर बदलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर फॉर्म भर सकते हैं। आगे के प्रोसेस के लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा।
आधार से तस्वीर बदलने का फॉर्म?
यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट http://uidai.gov.in पर जाएं। यहां आपको पहले अपने फोन नंबर से लॉगिन करना होगा। इसके लिए आधार से लिंक्ड फोन नंबर को एंटर करें। इसके बाद होम पेज पर आपको आधार नामांकन फॉर्म दिखेगा, उस पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर लें। फॉर्म को भरकर नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा।
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड की कॉपी देते समय रहें सावधान, सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी
यहां फिर से आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स हासिल की जाएगी। इसके बाद आपकी फोटो खींची जाएगी। इस प्रोसेस के लिए आधार सेंटर को सौ रुपये का भुगतान भी करना होगा। इसके बाद आपके आधार की तस्वीर अपडेट हो जाएगी और फिर आप नई तस्वीर वाले आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- नकली आधार कार्ड पर रोक लगाने के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी