आरयू वेब टीम। इंदौर एयरपोर्ट पर शुक्रवार बड़ा विमान हादसा टल गया। 161 यात्रियों से भरे दिल्ली से इंदौर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के इंजन में इंदौर पहुंचते तकनीकी खराबी आ गई। इस खराबी की भनक लगते ही पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और इसके बाद विमान की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर पहुंचे उनके परिजन भी घबरा गए।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स-1104) सुबह 6.40 बजे दिल्ली से रवाना होकर 8.15 बजे इंदौर पहुंचती है, लेकिन आज सुबह अभियान दिल्ली से 8.28 बजे रवाना हुआ। विमान जब इंदौर पहुंच रहा था तभी इसके बाय इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी इंदौर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा करते हुए इमरजेंसी अलर्ट जारी किया।
यह भी पढ़ें- 272 यात्रियों को ले जा रही इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, वापस करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
इस पर तुरंत फ्लाइट को लैंड करने के लिए रनवे के आसपास रेस्क्यू टीम, फायर वाहन और एंबुलेंस सहित सभी संबंधित टीमें तैनात कर दी गई। अच्छी बात कह रही कि पायलट ने सूझबूझ के साथ विमान को 9.51 बजे सुरक्षित लैंड करवाया। विमान में 161 यात्री सवार थे, सभी ने विमान से उतरने के बाद राहत की सांस ली। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट के लैंड होने के बाद इंजीनियरिंग टीम फ्लाइट की जांच कर रहे हैं। सुधार कार्य जारी है।