जोनल अफसर के निरीक्षण में मिले कई अवैध निर्माण, दो सुपरवाइजर नि‍लंबित, दो JE को कारण बताओ नोटिस

नटवरलाल बाबू बर्खास्‍त
एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण व उसके अफसरों की सबसे ज्‍यादा बदनामी कराने वाली अवैध निर्माण की समस्‍या के खिलाफ एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने मोर्चा खोल दिया है। प्रवर्तन जोन एक की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह के निरीक्षण गोमतीनगर से लेकर सुल्‍तानपुर रोड तक पर कई अवैध निर्माण मिलने पर वीसी ने कठोर कदम उठाते हुए संबंधित दो सुपरवाइजर को निलंबित करने के साथ ही दो अवर अभियंताओं को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वीसी की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण का ठेका लेने व उसपर कार्रवाई करने में लापरवाही दिखाने वाले इंजीनियर व कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

इन इलाकों में बन रहे अवैध निर्माण

उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रवर्तन जोन एक के गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार व सुल्तानपुर रोड क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण की शिकायतें आ रही थीं। इसके मद्देनजर प्रवर्तन जोन एक की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह को क्षेत्र का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। इस क्रम में जोनल अधिकारी द्वारा बुधवार को क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें यह पाया गया कि लोयला, सुल्तानपुर रोड, एमिटी यूनिवर्सिटी रोड, गोमती नगर विस्तार सेक्टर पांच व छह में शहीद पथ के किनारे, विकल्प खण्ड, विराज खण्ड, विराट खण्ड व विनीत खंड में काफी अवैध निर्माण हो रहा है।

यह भी पढ़ें- एलडीए उपाध्‍यक्ष के आदेशों के बावजूद अवैध निर्माण-प्‍लॉटिंग की मंडी बसाने वाले अफसर-इंजीनियरों पर होगी कार्रवाई, सर्वे के साथ तलाश शुरू

इसमें से कुछ निर्माण प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति के हो रहे है, जबकि कुछ निर्माण मानचित्र के विपरीत किये जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ निर्माण भू-उपयोग के विपरीत जैसे व्यवसायिक, ग्रुप हाउसिंग, रो-हाउसेस व हाई राईज बिल्डिंग की प्रकृति के है।

लापरवाही व अवैध निर्माण में संलिप्तता हो रही प्रतीत: प्रिया सिंह

जोनल अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में वीसी को बताया कि इन अवैध निर्माणों के बारे में क्षेत्रीय सुपरवाईजर व जेई ने कार्यालय को किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। जिससे उनकी कार्यों के प्रति लापरवाही व अवैध निर्माण में संलिप्तता प्रतीत हो रही है।

यह भी पढ़ें- नाले का निरीक्षण करने गोमतीनगर पहुंचे LDA VC को दिखा अवैध निर्माण तो सुपरवाइजर को निलंबित कर AE व JE को भी प्रवर्तन से हटा दी प्रतिकूल प्रविष्‍टी, तीन अन्‍य को चेतावनी, मचा हड़कंप

उपाध्यक्ष ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर जोन एक में तैनात सुपरवाइजर यशवीर व शिव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व सुरेंद्र द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अवर अभियंताओं के जवाब के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।