आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की भीषण गर्मी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। दरअसल, लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे में पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्वी-तराई इलाके के 29 जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने व वज्रपात होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की मानें तो आज से 23 मई तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकता। इस दौरान नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ सहित 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस संबंध में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक का कहना है कि 21 से 22 मई को अरब सागर में बनने वाले एक सिस्टम के कारण प्रदेश में नम दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलेंगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में मौसम ने अचानक ली करवट, लखनऊ समेत कई जिलों में आंधी-बूंदाबांदी
ये पुरानी हवाओं से मिलकर बारिश की संभावना को और बढ़ा देंगी। इससे उत्तर और मध्य इलाकों में मौसम और भी सुहाना हो सकता है, हालांकि प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों और बुंदेलखंड के इलाके में इस मौसमी बदलाव का ज्यादा असर नहीं होगा।
इन जिलों में वज्रपात की संभावना
वहीं सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आस-पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।