24 घंटे में दूसरी बार भारत ने दागी प्रलय मिसाइल, सफल रहा परीक्षण

आरयू वेब टीम। भारत ने 24 घंटे के भीतर ही गुरुवार को भी ओडिशा तट के पास सतह से सतह पर मार करने में सक्षम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का सफल परीक्षण किया। एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया। बयान के अनुसार निगरानी उपकरणों के जरिए तट रेखा से इसके प्रक्षेपण की निगरानी की गई।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने यह जानकारी दी। बुधवार को भी इसका सफल परीक्षण किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि देश में यह पहली बार है कि किसी डेवलपमेंटल मिसाइल का लगातार दो दिनों में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

इसकी खूबियों की बात करें तो इस मिसाइल की सटीकता इसे चीन की बैलेस्टिक मिसाइलों के सापेक्ष पूरी तरह सक्षम बनाती है। इसे जमीन के साथ-साथ कनस्टर से भी दागा जा सकता है। प्रलय मिसाइल दूसरे शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइलों की तुलना में कहीं ज्यादा घातक है।

यह भी पढ़ें- और मजबूत हुई सेना, DRDO ने अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का किया सफल परीक्षण

गौरतलब है कि डीआरडीओ पिछले कुछ समय से लगातार एक से बढ़कर एक नई अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण कर रहा है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच डीआरडीओए ने इसी महीने अग्नि-5 समेत कई अत्याधुनिक बैलेस्टिक से लेकर क्रूज मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है।

यह भी पढ़ें- DRDO ने पिनाका-ER का किया सफल परीक्षण, दुश्मनों के मंसूबे को करेगा तबाह