आरयू वेब टीम। लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होने को है, लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) लगातार भारत में कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों को अनुसार पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न इलाकों से रिकॉर्ड तोड़ सात हजार चार सौ 66 नए मामले सामने आएं हैं, जबकि कोरोना ने मात्र 24 घंटें में ही 175 संक्रमितों की जान ले ली है।
यह भी पढ़ें- एक दिन में कोरोना से आगरा में सात की मौत, लखनऊ में मिलें दस नए संक्रमित, जानें UP के सभी जिलों का हाल
शुक्रवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 7,466 नए मामलों के मिलने व कोविड के चलते 175 लोगों की मौत होने के बाद अब भारत में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 47 सौ छह तक पहुंच गया है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ते हुए एक लाख 65 हजार सात सौ 99 हो गयी है।
यह भी पढ़ें- कोरोना बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है दिल्ली सरकार: केजरीवाल
वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों में से 71 हजार एक सौ पांच लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में 89 हजार 987 संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है।