24 लाख लोगों ने भरा टैक्‍स, 25 लाख ने खरीद ली कार

car in india

आरयू वेब टीम।

अगर आपके पास कार है और आप इनकम टैक्‍स मानकों के अनुरूप नहीं भरते तो सावधान हो जाइये। देश में 1000 और 500 रुपये की पुरानी नोट पर बैन लगाने के बाद अब सरकार की निगाह ऐसे लोगों पर भी है।

दरअसल आयकार विभाग की जांच में सामने आया है कि साल 2014-15 के बीच सिर्फ 24 लाख लोगों ने ही अपनी आय को 10 लाख से ऊपर बताया है। जबकि साल भर में 25 लाख कारें बिकी है। इन कारों में 35 लाख रुपये मूल्‍य तक की कारें शामिल है।

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि साल 2014-15 में टैक्‍स देने वालों में 3.65 करोड़ लोगों में से सिर्फ साढ़े पांच लाख करदाताओं ने पांच लाख से अधिक का टैक्‍स दिया है।

इस आकलन के बाद यह बात निकलकर सामने आई है कि कार खरीदने वालों में बड़ी संख्‍या में ऐसे लोग भी है जो टैक्‍स नहीं दे रहे है।

इसके साथ ही आयकर विभाग उन लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है, जिन्‍होंने नोटबंदी के बाद कालाधन खपाने के लिए महंगी कारें खरीदी है।

आईटी ने ऐसे लोगो का ब्‍यौरा जुटाना शुरू कर दिया है। विभाग एक जनवरी के बाद उनको नोटिस जारी करेगा।