आरयू ब्यूरो, लखनऊ/उन्नाव। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद योगी सरकार ने शनिवार को पीड़िता के परिवार को मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने की घोषणा की है। साथ ही सरकार ने कहा है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी ताकि जल्द न्याय हो सके और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जा सके।
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री कमल रानी वरुण और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की। राज्य मंत्री कमल रानी वरुण ने कहा कि, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन और मुख्यमंत्री कोष से पीड़िता के परिवार को मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये देने का फैसला किया है।” पीड़िता के परिवार को यह राशि जल्दी ही पहुंच जाएगी। साथ ही परिवार की मांग के अनुसार, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर आवंटित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर CM योगी ने जताया दुख, बोले फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे मामला
उन्होंने कहा कि “पूरी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़िता के परिवार के साथ हैं। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय हो।” उन्होंने कहा कि परिवार जो भी जांच चाहेगा, वह होगी और जिन आरोपियों के नाम लिए गए हैं, उनमें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह कोई राजनीति का विषय नहीं है।
वहीं इस मौके पर उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा, “मैं अपनी पार्टी के साथ पीड़ित परिवार के समर्थन में हूं। मैं इसके बारे में संसद में भी मुखर रहा हूं। दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्नाव का नाम बदनाम किया गया है।”