आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आइएएस व आइपीएस अफसरों के बाद स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं। रविवार को 26 चिकित्सा अधिकारियों की नई तैनाती की गई है। लगभग 22 जिला अस्पतालों में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
विशेष सचिव शिव सहाय अवस्थी की तरफ से जारी आदेश में डाॅ. रेनू पंत को लखनऊ के वीरांगना अवनतीबाई महिला अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। अभी तक वह इसी अस्पताल में कंसल्टेंट अधिकारी के पद पर तैनात थीं। साथ ही डॉ. जगवीर सिंह वर्मा को सीएमएस मलखान सिंह जिला अस्पताल अलीगढ़ बनाया गया है।
आदेश में कानपुर, मथुरा, मऊ, प्रयागराज, उन्नाव, रायबरेली, अलीगढ़, अयोध्या, झांसी, चंदौली, बांदा, गाजियाबाद, जौनपुर, सीतापुर, शामली, बलिया, फरुखाबाद, फिरोजाबाद, लखीमपुर खीरी, हाथरस, और हमीरपुर जिलों के अस्पतालों में भी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की भी तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें- फिर हुआ आठ IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, सात जिलों के बदले कप्तान
लिस्ट के मुताबिक डाॅ. फौजिया अंजुम को उन्नाव के उमाशंकर दीक्षित महिला चिकित्सालय का सीएमएस बनाया गया है। रामपुर के महिला चिकित्सालय के सीएमएस की जिम्मेदारी डॉ. अनवर सादात को दी गई है।