विग व मलाशय में छिपा अबू धाबी से 30 लाख का सोना लाया स्मगलर, एयरपोर्ट पर गया पकड़ा

विग में सोना

आरयू वेब टीम। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास 30 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का सोना पकड़ा गया है। 500 ग्राम से अधिक सोना मिलने के बाद अबू धाबी के इस यात्री को हिरासत में लिया गया है। यात्री ने विग और मलाशय के अंदर 630.45 ग्राम सोना छिपा कर रखा था। इसकी कीमत 30.55 लाख रुपये है। कस्टम अधिकारियों ने सोने को बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया है।

एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों के मुताबिक अबू धाबी से नई दिल्ली पहुंचे एक यात्री को आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल तीन पर एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। उसके विग और मलाशय के अंदर 30.55 लाख रुपये मूल्य का लगभग 630.45 ग्राम सोना छिपा हुआ था। सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अरब से साढ़े चार करोड़ का सोना अंडरवियर में छिपाकर लखनऊ लाया तस्‍कर, DRI की टीम ने फिल्‍मी स्‍टाइल में पीछा कर दबोचा

बता दें कि अभी पिछले दिनों ही दो और तस्करों को पकड़ा गया था, जिनमें से एक सोने का पेस्ट लेकर आया था। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से लौटे दो भारतीय यात्रियों को, विदेश में निर्मित सिगरेट और सोने के पेस्ट की तस्करी की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तलाशी में उनके पास से विदेश में निर्मित सिगेरट के 636 ‘डंडे’ बरामद किये गए जिनका मूल्य 9,54,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें-  लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा एक करोड़ 68 लाख के सोने के बिस्किट, ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार