आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा के साथ ही रामपुर विधानसभा का उपचुनाव एक महीने में करा दिया जाएगा। आज चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है। दोनों ही सीटों पर अगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि आठ दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे।
यह भी पढ़ें- राजकीय सम्मान के साथ ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह पंचतत्व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
शनिवार को उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि 10 नवंबर को चुनाव का गजेट जारी होगा और 17 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। उसके बाद 21 नवंबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी।
यह भी पढ़ें- भड़काऊ भाषण मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान ने कहा, इंसाफ का हो गया कायल
उल्लेखनीय है कि मैनपुरी से सांसद रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद लोकसभा का उपचुनाव होना था। इस बीच सपा के दूसरे संस्थापक व मुलायम सिंह के साथ राजनीत में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले रामपुर से विधायक आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोर्ट ने तीन साल की सजा सुना दी। इस सजा के बाद उनकी भी विधानसभा रद्द होने से सीट खाली हो गयी थी। यूपी की इन्हीं दोनों सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। इसके साथ कुछ अन्य राज्यों में भी खाली हुई विधानसभा सीट पर भी पांच दिसंबर को मतदान होगा।