#MulayamSinghYadav: यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित, सीएम योगी ने कहा, एक संघर्षशील युग का अंत

तीन दिन राजकीय शोक

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार की सुबह निधन हो गया है। मुलायम सिंह के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। नेताजी के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। वहीं इसकी सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव से फोन पर बातचीत करके संवेदना व्यक्त की।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है। उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह के निधन पर राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, राहुल गांधी व मायावती समेत देश की तमाम राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक

वह पिछले 27 सितंबर से बीमार थे और उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार की दोपहर तीन बजे उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा। इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नेताजी का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।

मुलायम सिंह के निधन के बाद मेदांता अस्पताल में देश के दिग्गज नेताओं का तांता लगा हुआ है। आज गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने मुलायम सिंह यादव के परिजनों से मुलाकात की और मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह की हालत अब भी गंभीर, हाल जानने मेदांता पहुंचे बृजेश पाठक ने कहा, सरकार हर मद्द को तैयार

मुलायम सिंह यादव का जन्म यूपी के इटावा जिले में स्थित सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को हुआ था। मुलायम सिंह के पिता का नाम सुघर सिंह यादव और माता का नाम मूर्ति देवी था। मुलायम सिंह पांच भाई और एक बहन है। मुलायम सिंह के सबसे बड़े भाई का नाम अभय राम यादव, इसे छोटे भाई का नाम रतन सिंह यादव, उसके बाद मुलायम सिंह यादव, चौथे नंबर पर राजपाल सिंह यादव और सबसे छोटे शिवपाल सिंह यादव है। पांच भाइयों की एक बहन है, जिनका नाम कमला देवी यादव है।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता में ली आखिरी सांस, मंगलवार को सैफई में होगा अंतिम संस्कार