मुलायम सिंह के निधन पर राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, राहुल गांधी व मायावती समेत देश की तमाम राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक

मुलायम सिंह के निधन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। धरतीपुत्र की उपाधि से नवाजे गए समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके परिवार व सपाईयों में शोक की लहर है। वहीं मुलायम सिंह के हमेशा के लिए जाने पर राष्‍ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत देश की तमाम राजनीतिक हस्तियों ने शोक जताते हुए उन्‍हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति

राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मुलायम सिंह यादव के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा है कि साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं। ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे। उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं।

उनका निधन मुझे पीड़ा देता है,…

निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है, उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।

वह उच्च सम्मान के नेता थे,…

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा, “वह उच्च सम्मान के नेता थे, जिनका हर कोई सम्मान करता था। भगवान आपको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।”

जमीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे

कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने शोक जताते हुए ट्विट किया है। उन्‍होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक बेहद दुखद समाचार है। वो जमीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे। मैं अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

निधन की खबर अति दुखद, कुदरत दुख सहन की शक्ति दे

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की खबर अति दुखद है। उनके परिवार व सभी शुभचिंतको के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।

उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा

वहीं कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस पर अफसोस जताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। भारतीय राजनीति में उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्‍त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। अखिलेश यादव व अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं ईश्‍वर मुलायम सिंह यादव जी को श्रीचरणों में स्थान दें।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता में ली आखिरी सांस, मंगलवार को सैफई में होगा अंतिम संस्कार

बताते चलें कि यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का आज सुबह 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। यूरिन संक्रमण व अन्‍य दिक्‍कतों के चलते वे काफी समय से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। एक अक्टूबर को परेशानी बढ़ने पर उन्‍हें मेदांता के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी थी। करीब दस दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद आज उन्‍होंने अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें- #MulayamSinghYadav: यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित, सीएम योगी ने कहा, एक संघर्षशील युग का अंत